सार

आईपीएल 2023 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में सीएसके को सपोर्ट करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अपने बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ मैदान पर पहुंचे।

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन चल रहा है और हर रोज धमाकेदार मैच हो रहे हैं। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला हुआ। जिसमें सीएसके की टीम को सपोर्ट करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन अपने बेटे और खेल मंत्री उधयानिधि स्टालिन के साथ पहुंचे। इस दौरान उनकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है।

सीएम ने किया चेन्नई को सपोर्ट

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में अपने बेटे और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ स्टैंड्स में बैठे नजर आए। इस दौरान वो पीली रंग की टीशर्ट पहने चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते दिखें। वहीं, दूसरी तस्वीर में सीएम एम के स्टालिन कैमरा पर्सन को पीछे हटाते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसा रहा चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल 2023 के 29 वें मुकाबले की बात की जाए तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इस पारी में रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद के 3 विकेट झटके। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही महज 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 12 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं ऋतुराज गायकवाड ने भी 35 रन बनाएं और सीएसके ने आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया। आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उसने छह मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में भी चेन्नई की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है।

और पढ़ें-IPL 2023: शाहरूख खान से लेकर सोनम कपूर तक...इन बॉलीवुड स्टार्स ने आईपीएल में लगाया ग्लैमर का तड़का- 6 PHOTOS