- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2023: भारत के वे 5 अनजान खिलाड़ी जो रातों-रात बन गए युवा सनसनी, बड़े-बड़े महारथियों को भी चौंकाया
IPL 2023: भारत के वे 5 अनजान खिलाड़ी जो रातों-रात बन गए युवा सनसनी, बड़े-बड़े महारथियों को भी चौंकाया
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात के साईं सुदर्शन
21 साल के इस युवा बल्लेबाज को गुजरात के पहले मैच में टीम इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था लेकिन केन विलियम्सन की चोट ने साईं सुदर्शन की किस्मत के दरवाजे खोल दिए। सुदर्शन ने पहले मैच में 22 और दूसरे में 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
केकेआर के सुयश शर्मा
19 साल के युवा सुयश शर्मा के बारे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा भी ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस मिस्ट्री स्पिनर ने 5 गेंद पर 3 विकेट चटका दिए और रातों रात स्टार खिलाड़ी बन गए।
पंजाब के सिमरन सिंह
इनका पूरा नाम प्रभसिमरन सिंह है और उम्र सिर्फ 22 साल है। इस खिलाड़ी ने पंजाब की तरफ से ओपनिंग करते हुए दो मैचों में 83 रन बना डाले हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 रनों की तेज पारी ने सिमरन सिंह को फैंस का चहेता खिलाड़ी बना दिया है।
राजस्थान के ध्रुव जुरैल
यह नाम भी आपने बहुत कम ही सुना होगा। जी हां 22 साल के ध्रुव जुरैल ने एक मैच ही खेले हैं लेकिन जिस तरह का कमिटमेंट इस खिलाड़ी ने दिखाई वह भविष्ट की आहट जरूर देता है। पंजाब के खिलाफ राजस्थान वह मैच हार गई लेकिन ध्रुव जुरैल ने 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर ध्यान खींचा।
राजस्थान के यशस्वी जायसवाल
राजस्थान की तरफ से ओपनिंग करने वाले 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस बार के टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया। यशस्वी ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हाफ सेंचुरी जड़ी है। यशस्वी की फार्म ऐसी है कि वे भारतीय टीम में शामिल होने की काबिलियत रखते हैं।
यह भी पढ़ें
Watch Video: कमेंट्री बॉक्स में जमकर हुआ नागिन डांस, विदेशी कमेंटेटर भी जमकर थिरके