सार
आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम को 7 रनों से हरा दिया है। यह मुकाबला दो भाइयों के बीच की भी जंग रही लेकिन मैदान पर भाईयों का प्यार भी दिखा।
IPL 2023 GT vs LSG. आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम को 7 रनों से हरा दिया है। यह मुकाबला दो भाइयों के बीच की भी जंग रही लेकिन मैदान पर भाईयों का प्यार भी दिखा। एक तरफ थे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या तो दूसरी तरफ रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या। क्रुणाल पंड्या की टीम 7 रनों से मैच हार गई और हार्दिक ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
मैच से पहले बदली टीशर्ट
मैदान हार्दिक और क्रुणाल पंड्या का प्यार देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों भाईयों ने अपनी-अपनी टीशर्ट एक्सचेंज की। क्रुणाल की टीशर्ट हार्दिक ने पहनी और हार्दिक की टीशर्ट क्रुणाल पंड्या ने पहन ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इस पर गजब के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ओनली लव माई ब्रो। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि कहीं देखा है भाई-भाई का ऐसा प्यार।
कैसे जीती गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 50 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली। रिद्धिमान साहा ने 37 गेंद पर 47 रन और विजय शंकर ने 12 गेंद पर 10 रन बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन देकर 2 विकेट और अमित मिश्रा ने 1 विकेट चटकाया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी। कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंद पर 68 रन बनाए। काइल मेयर ने 19 गेंद पर 24 रन और क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। इस तरह से गुजरात की टीम ने 7 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़ें