सार
IPL 2023 Mumbai Indians vs Gujarat Titans: मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए जसप्रीत बुमराह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league 2023) के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम लगातार हार का सामना कर रही है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। इसकी एक वजह मुंबई इंडियंस के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की कमी भी है, जो इस सीजन टीम से बाहर हैं। लेकिन मंगलवार को मुंबई और गुजरात (MI vs GT) के बीच हुए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे।
IPL 2023 मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंचे जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जसप्रीत बुमराह की नरेंद्र मोदी स्टेडियम से तस्वीर शेयर की, जिसमें वह स्टैंड्स में बैठे हुए थम्स अप करते नजर आ रहे हैं और अपनी टीम को चीयर कर रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा- 𝗕𝗢𝗢𝗠 𝗕𝗢𝗢𝗠… 𝘽𝙐𝙈𝙍𝘼𝙃... इस तस्वीर में बुमराह पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और व्हाइट एंड ब्लैक कलर की शर्ट पहने काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। बता दें कि बैक इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। कुछ समय पहले उनकी न्यूजीलैंड में एक सर्जरी भी हुई है और अभी वह रिहैबिलिटेशन और रिकवरी से गुजर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह से फैंस ने की रिक्वेस्ट
सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 7 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- लौट आओ बुमराह, अब मजाक नहीं रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा कम बैक सून... तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि अगर वह टीम में होते तो यह टीम और होती। बता दें कि इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम अप टू द मार्क परफॉर्मेंस नहीं दे पा रही है आईपीएल 2023 में अब तक हुए मुंबई इंडियंस के 7 मुकाबलों में उसे 3 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर है। वहीं टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स है।
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच स्कोर
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल के 35वें मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई और हार्दिक की टीम गुजरात ने 55 रनों के बड़े मार्जिन से यह मैच अपने नाम कर लिया।