भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी बल्कि अपने फनी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनके पांच सबसे फनी वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर्स को मैदान पर तो खूब पसंद किया जाता है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है। जिनके लिए यह खिलाड़ी भी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं और जब बात भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की हो, तो उनके फनी अंदाज का तो क्या ही कहना। कभी अपनी वाइफ के संग तो कभी अपने टीममेट्स के साथ वो मजेदार रील्स बनाते नजर आते हैं। आइए आज हम आपको दिखाते युजवेंद्र चहल के पांच फनी वीडियो...

धवन संग चहल की मस्ती

शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें युजवेंद्र चहल बॉडीबिल्डिंग करते नजर आ रहे हैं और शिखर धवन उनसे ऐसा करने को मना कर रहे हैं। इसके बाद चहल क्या जवाब देते हैं यह बड़ा मजेदार है।

View post on Instagram

जब वाइफ ने दिए बिना आलू के आलू के पराठे

युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा के साथ भी अक्सर फनी रील्स बनाते नजर आते हैं। अब इस वीडियो में ही देखिए, जिसमें उनकी वाइफ उन्हें बिना आलू के आलू का पराठा दे रही है और कह रही है कि क्या कश्मीरी पुलाव में कश्मीर नजर आता है?

View post on Instagram

धनश्री के मायके जाने पर खुशी से झूम उठे चहल

इस मजेदार वीडियो में जब धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से कहा कि वह 1 महीने के लिए मायके जा रही है, तो उस पर चहल का रिएक्शन क्या था ये देखने लायक है।

View post on Instagram

चहल का फनी डांस

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा खुद तो बहुत अच्छी डांसर है, लेकिन उनके पति में उनकी बिल्कुल भी झलक नजर नहीं आती। वह बहुत ही फनी डांस करते हैं, जैसा आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

View post on Instagram

यूजी भाई रॉक्स

अपनी वाइफ और टीममेट्स के साथ एक फनी वीडियो में युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ से पूछते हैं क्या कभी किसी ने तुम्हें कहा है कि तुम बहुत खूबसूरत हो? जिस पर धनश्री कहती है नहीं यार, तो मजाक में चहल कहते है अगर होती तो कोई कहता ना... फिर उनके टीममेट्स आकर उनको अप्रिशिएट करते हैं।

View post on Instagram

IPL 2023 में युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस

इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस की बात करें तो, वो अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 6 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। अपने आईपीएल के अब तक के करियर में चहल 137 मैचों में 177 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

और पढ़ें- IPL 2023: पीले समंदर में डूबा चेपॉक-चेन्नई की चमक में फीका हैदराबाद