- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2023: संदीप शर्मा का लास्ट ओवर सुपर शो, अश्विन-रहाणे मैदान पर भिड़े, फैंस की बढ़ती रही धड़कनें- मैच के टॉप मोमेंट्स
IPL 2023: संदीप शर्मा का लास्ट ओवर सुपर शो, अश्विन-रहाणे मैदान पर भिड़े, फैंस की बढ़ती रही धड़कनें- मैच के टॉप मोमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
बटलर की लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोश बटलर पूरे जोश में हैं और चेन्नई के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। वे लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जमा चुके हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल चेन्नई के खिलाफ नहीं चले।
संदीप शर्मा का सुपर शो
चेन्नई सुपर किंग्स को 20वें ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे और दुनिया के दो सबसे बेहतरीन फिनिशर मैदान पर थे। संदीप ने दबाव में बढ़िया गेंदबाजी की और चेन्नई को 3 रनों से हरा दिया।
डेवॉन कानवे की हाफ सेंचुरी
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत धीमी रही लेकिन डेवान कॉनवे ने 50 रनों की अच्छी पारी खेली। मैच के बाद धोनी ने कहा कि बीच के ओवर्स में हमने धीमी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से दबाव बना।
मैदान पर भिड़ गए अश्विन-रहाणे
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और राजस्थान के अश्विन के बीच मैच के दौरान नोंकझोंक हुई। रहाणे ने अश्विन को छक्का जड़ा और अश्विन ने उन्हें आउट करके हिसाब बराबर कर लिया।
सैमसन का दूसरा डक
संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में 0 पर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें आउट किया। चेन्नई की तरफ से जडेजा ने बेहतरी बॉलिंग के साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी की।
चेपॉक पर दर्शकों की धड़कनें बढ़ी
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जब चेन्नई बैटिंग कर रही थी तो स्टेडियम में दर्शकों की धड़कनें तेज हो गई। जब चौके-छक्के लगे तो शोर उठता गया। वहीं विकेट जाने पर दर्शक खामोश हो जाते थे।
धोनी का 200वां मैच
महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल का 200वां मैच खेला। रविंद्र जडेजा की ख्वाहिश रही कि वे जीत का तोहफा देंगे और उन्होंने कोशिश भी की लेकिन चेन्नई मैच हार गई।
राजस्थान ने बनाए 175 रन
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जोश बटलर ने हाफ सेंचुरी जड़ी और शिमरन हेटमायर ने ताबड़तोड़ 30 रनों की पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल भी बढ़िया खेले।
अंतिम ओवर्स में बने रन
राजस्थान रॉयल्स के लगातार विकेट गिरते रहे और रनों पर भी अंकुश लगा। लेकिन लास्ट के कुछ ओवर्स में बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करके चेन्नई के सामने अच्छा टार्गेट रखा।
चेन्नई के तीन गेंदबाजों का बढ़िया प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं राजस्थान की तरफ से अश्विन और चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए।