आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम शुरूआती मैच जीतने के बाद कुछ नजदीकी मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में आरसीबी को मिस्टर 360 डिग्री यानि एबी डिविलियर्स की याद आ रही है।

RCB Mr. Nags Miss ABD. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम शुरूआती मैच जीतने के बाद कुछ नजदीकी मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में आरसीबी को मिस्टर 360 डिग्री यानि एबी डिविलियर्स की याद आ रही है। आरसीबी ने फेमस कॉमेडियन मि. नाग का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एबी डिविलियर्स के साथ बात कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

आरसीबी इससाइडर वीडियो

दरअसल फेमस कॉमेडियन दानिश सैट उर्फ मि. नाग आरसीबी टीम से जुड़े हैं और टीम की कुछ खास बातें शेयर करते हैं। यह वीडियो आरसीबी इनसाइडर के नाम से टीम फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मि. नाम एबी डिविलियर्स को याद कर रहे हैं। लेकिन यह भी देखा जा सकता है कि आखिर डिविलियर्स क्या मिस कर रहे हैं। बातचीत में यह बात सामने आई है कि डिविलियर्स को मसाला डोसा याद आ रहा है, नींबू पानी याद आ रहा है। डिविलियर्स इन सामानों का नाम लेते हैं और मि. नाम उनका फेमस स्थान बताते हैं। दोनों की बातचीत के बाद एक फेमस ट्रेडिशनल कन्नड़ सांग भी सुनाई देता है।

Scroll to load tweet…

कौन हैं मिस्टर नाग

मिस्टर नाग का पूरा नाम दानिश सैट है और वे फेमस कन्नड़ कॉमेडियन हैं। वे किसी भी स्थिति में दर्शकों का मनोरंजन करते हैं और उनके कंटेंट लोगों को खूब पसंद किया जाता है। कुछ समय पहले ही मिस्टर नाग ने आईपीएल की ट्रॉफी ट्वीट की थी और कहा कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी ने ट्रॉफी जीत ली है। उनका यह ट्वीट भी काफी पॉपुलर हुआ था मिस्टर नाग को कंटेंट किंग भी कहा जाता है और वे अक्सर आरसीबी के लिए मजेदार वीडियो, ट्वीट्स आदि करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें

BCCI का दावा: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 'सट्टेबाज' ने किया था सिराज से संपर्क, क्रिकेटर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी