सार
मैच में 29 सिक्सर लगे। रसेल ने 7 सिक्सर तो क्लासन ने 8 सिक्सर लगाए। केकेआर की ओर से 14 सिक्सर लगे तो हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 15 सिक्सर लगाए।
IPL 2024 KKR Vs SRH: आईपीएल 2024 का तीसरा मैच केकेआर और एसआरएच के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने चार रनों से जीत हासिल कर लिया। आंद्रे रसेल के हरफनमौला खेल और हेनरिक क्लासन की आतिशी बल्लेबाजी ने क्रिकेट का रोमांच अंततक बनाए रखा। कोलकाता के जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन क्रिकेट खेला। मैच में 29 सिक्सर लगे। रसेल ने 7 सिक्सर तो क्लासन ने 8 सिक्सर लगाए। केकेआर की ओर से 14 सिक्सर लगे तो हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 15 सिक्सर लगाए।
कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलाकाता नाइट राइडर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स का खेल खेलते हुए सात विकेट गंवाकर 207 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें तो मध्यक्रम पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ। फिल साल्ट ने 40 गेंदों पर 54 रन बनाएं। जबकि सलामी बल्लेबाज सुनील नरिन 2 रन पर रन आउट हो गए तो वेंकटेश अय्यर सात रन, कप्तान श्रेयस अय्यर शून्य रन, नीतीश राणा 9 रन बनाकर आउट हो गए। रमनदीप सिंह ने 35 रन बनाकर कुछ स्थितियां संभाली तो रिंकू सिंह ने 23 रन बनाएं। लेकिन निचले क्रम में आए आंद्रे रसेल ने कोलकाता में नई जान फूंक दी। रसेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नॉट आउट 64 रन बनाए। रसेल ने सात सिक्सर और तीन चौक्के लगाए। 20 ओवर खेलने के बाद कोलकाता का स्कोरकार्ड 207 रन पर पहुंच गया।
सनराइजर्स बल्लेबाज क्लासन के 63 रन भी नहीं आए काम
कोलकाता के लक्ष्य को हासिल करने की सनराइजर्स हैदराबाद ने कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। हालांकि, केकेआर के मुकाबले सनराइजर्स ने शुरूआत काफी अच्छी की, मध्यमक्रम भी चला। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने 32-32 रन बनाएं। राहुल त्रिपाठी ने 20 तो ऐडन मार्करम ने 18 रन बनाएं। हेनरिक क्लासन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके। क्लासन ने 29 गेंदों में 8 सिक्सर की सहायता से यह रन बनाएं। शाहबाज अहमद ने 5 गेंदों में दो सिक्सर और एक चौक्का की सहायता से 16 रन बनाएं लेकिन टीम चार रन से हार गई। रसेल ने दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: