सार

Hardik Pandya back in Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के लिए रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि उनके दिग्गज प्लेयर हार्दिक पांड्या की दोबारा टीम में वापसी हुई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 26 नवंबर को ही अगले सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों के रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी हुई है, बाकी बचे हुए रिटेंशन की प्रक्रिया 19 दिसंबर तक होगी। इसके बाद मिनी ऑक्शन होगा। आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस को सबसे बड़ी खुशी मिली है और उनके हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी और पिछले साल उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को पहले सीजन में ही ट्रॉफी भी जताई थी, लेकिन अब हार्दिक पांड्या की दोबारा घर वापसी हो गई है। इसे लेकर हार्दिक पांड्या ने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं...

पलटन में दोबारा आ गया हूं- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें हार्दिक पांड्या अपनी घर वापसी की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक कह रहे हैं- मैं वापस आ गया हूं रोहित, बुमराह, सूर्या, ईशान, पॉली, मलिंगा चलो शुरू करते हैं। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या अपनी मुंबई इंडियंस के साथ पूरी जर्नी के बारे में बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मुंबई इंडियंस में वापिस आना घर वापस आने जैसा है। अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि आकाश अंबानी और अंबानी परिवार के साथ उनका बहुत अच्छा बॉन्ड है। उन्होंने हर मुश्किल और अच्छे वक्त में उनका साथ दिया है। हार्दिक यह भी कह रहे हैं कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में कई ऐतिहासिक जीत दर्ज किया और आगे भी हम इसी तरह की जीत दर्ज करेंगे। अपने मुंबई इंडियंस में वापसी को लेकर हार्दिक पांड्या काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

ऐसा रहा मुंबई इंडियंस के साथ हार्दिक पांड्या का सफर

2013 में गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने नोटिस किया। उसके बाद 2015 में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। तब से लेकर 2022 तक हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 1963 रन और 50 विकेट अपने नाम किए है। इसके बाद पिछले साल वह गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए और शानदार कप्तानी करते हुए आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने टीम को जिताई। लेकिन 1 साल बाद ही हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है। इसे लेकर फ्रेंचाइजी और क्रिकेटर दोनों ही बहुत खुश है।

और पढ़ें- हार्दिक पांड्या के लिए गुजरात टाइटन्स और एमआई में डील फाइनल, मुंबई इंडियन्स के लिए अब खेलेंगे पांड्या