सार
IPL 2025 GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का 5वां मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं। इसी बीच आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।
IPL 2025 GT vs PBKS Playing 11: आज आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार इस सीजन खेलने के लिए उतरने वाली हैं। एक तरफ जहां गुजरात के कप्तान शुभमन गिल बने हैं, तो वहीं दूसरी ओर पंजाब नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उतरेगी। अय्यर को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। दोनों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज है। पंजाब ने पूरी टीम ही बदल डाली है। साथ ही, उनके कोच भी रिकी पोंटिंग हैं। ऐसे में एक और रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। आईए पिच रिपोर्ट, दोनों की हेड टू हेड आंकड़े और और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।
अहमदाबाद में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होता है राज?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद का मैदान काफी बड़ा है। इस ग्राउंड पर रनों की बरसात होती है। एक बार यदि कोई बल्लेबाज यहां सेट हो जाए, तो वह बड़ी पारी आसानी से खेल सकते हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 55 प्रतिशत मुकाबले में जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें 45 प्रतिशत मैच जीते हैं। इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 173 का रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में यह 163 हो जाता है। अहमदाबाद का सबसे अधिक स्कोर 233 रन रहा है, जो गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए थे।
कैसा रहता है गुजरात और पंजाब के बीच 5 मैचों में हाल?
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबले की बात करें, तो गुजरात का पलड़ा भारी रहा है। GT ने 3 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 2 में पंजाब की जीत हुई है। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत 21 अप्रैल 2024 को हुई थी, जिसमें गुजरात ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। वह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था। गुजरात पिछले 5 मैचों में 3 हार और 2 जीत के साथ आने वाली है। वहीं, पंजाब भी 3 हारे और 2 जीते हैं। आखिरी बार जब यहां गुजरात खेलने उतरी थी, तो आरसीबी ने 9 विकेट से हराया था।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11:
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा।
सब इंपैक्ट प्लेयर: जयंत यादव, अर्शद खान, निशांत सिंधु
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:
जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेन्सन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वयस्क।
सब इंपैक्ट प्लेयर: यूजी चहल, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन