सार

Hardik Pandya Not Playing against CSK: IPL 2025 में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में खेलने नहीं उतरेंगे। CSK के खिलाफ उनकी जगह टीम के विस्फोटक बल्लेबाज को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। आईए जानते हैं, कि हार्दिक को बाहर क्यों किया गया?

 

Hardik Pandya Not Playing vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। 18वें सीजन की धमाकेदार ओपनिंग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं, मुंबई इंडियंस का अपने कैंपेन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी, 23 मार्च रविवार को खेला जाएगा। इस घमासान से पहले MI के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें इस सीजन टीम के कप्तान रहने वाले हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह सूर्यकमार यादव को कमान दी गई है। CSK के खिलाफ मुकाबले में होने वाले कप्तान का जिक्र खुद हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था।

CSK के खिलाफ पहले मुकाबले में क्यों नहीं खेलेंगे हार्दिक?

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन एक गलती को तीन बार किया था, जिसके चलते उन्हें यह सजा दी गई है। 17वें सीजन के लगातार 3 मैचों में हार्दिक की टीम स्लो ओवर रेट का शिकार बनी थी। इस गलती को करने के चलते कप्तान रहे हार्दिक को IPL 2025 के पहले मैच से बैन कर दिया। यह फैसला पिछले साल ही ले लिया गया था। बीते सीजन उनकी टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा था। ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी। बतौर कैप्टन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था और कई गलतियां हुई थीं।

हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्या करने उतरेंगे कप्तानी

हार्दिक पांड्या के CSK के खिलाफ नहीं खेलने के चलते अब टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव को पहले मैच के लिए कैप्टन नियुक्त किया है। इसकी जानकारी हार्दिक और कोच महेला जयवर्धने ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी थी। पांड्या ने बोला था कि मेरी अनुपस्थिति में सूर्या टीम की कमान संभाल सकते हैं। जब हार्दिक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, उस समय एक और सवाल उनसे किया गया। एक ने उनकी कप्तानी में आने वाले चैलेंज के बारे में पूछा। जिसपर उन्होंने कहा कि बाकी टीमों के मुकाबले MI की के लिए कप्तानी करना आसान नहीं है। इस टीम के साथ खेलना एक चैलेंज होता है। इस टीम की एक ऐसा औदा है, जिसे हम बनाए रखना चाहते हैं।