सार
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants Highlights: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रनों से हराया है। 239 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 234 रन ही बना सकी।
IPL 2025 KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के लिए 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रनों से हरा दिया है। कोलकाता के राइडर्स को इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 238 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 239 रनों का पीछा करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 234 रन ही बनाए। इस जीत के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ ने इस सीजन तीसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर विराजमान हो गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
मार्श, मारक्रम और पूरन की पारी ने लखनऊ को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया
कोलकाता और लखनऊ के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन बना दिए। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनके अलावा मिचेल मार्श 84 नाबाद, एडम मारक्रम 47, अब्दुल समद 6 और डेविड मिलर ने नाबाद 4 रन बनाए। वहीं, कोलकाता की गेंदबाजी में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि 1 आंद्रे रसल को मिला।
239 रनों के विशाल स्कोर को चेज नहीं कर पाए कोलकाता के राइडर्स
दूसरी पारी में 239 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन बना पाई। बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के अलावा किसी भी बल्लेबाज द्वारा बड़ी पारी देखने को नहीं मिला। रहाणे ने 35 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह के बल्ले से केवल 15 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी निकली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन का बल्ला नहीं चला। नरेन ने केवल 30 रन बनाए। लखनऊ की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा शार्दूल ठाकुर और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी और रवि विश्नोई ने 1-1 विकेट चटकाए।
KKR vs LSG के बाद IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल का हाल
- दिल्ली कैपिटल्स: 3 खेले, 3 जीते, 6 अंक (+1.257)
- गुजरात टाइटंस: 4 खेले, 3 जीते, 6 अंक (+1.031)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 4 खेले, 3 जीते, 6 अंक (+1.015)
- लखनऊ सुपर जाइंट्स: 5 खेले, 3 जीते, 6 अंक (+0.078)
- पंजाब किंग्स: 3 खेले, 2 जीते, 4 अंक (+0.074)
- कोलकाता नाइट राइडर्स: 5 खेले, 2 जीते, 4 अंक (-0.056)
- राजस्थान रॉयल्स: 4 खेले, 2 जीते, 4 अंक (-0.185)
- मुंबई इंडियंस: 5 खेले, 1 जीते, 2 अंक (-0.010)
- चेन्नई सुपर किंग्स: 4 खेले, 1 जीते, 2 अंक (-0.891)
- सनराइजर्स हैदराबाद: 5 खेले, 1 जीते, 2 अंक (-1.629)