- Home
- Sports
- Cricket
- छोटा पटाखा-बड़ा धमाका... ईशान किशन जीते हैं 'KING' वाली जिंदगी, लग्जरी घर और गाड़ियां देख कहेंगे- ओह तेरी!
छोटा पटाखा-बड़ा धमाका... ईशान किशन जीते हैं 'KING' वाली जिंदगी, लग्जरी घर और गाड़ियां देख कहेंगे- ओह तेरी!
Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन 2 साल के बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच लगातार सुर्खियों में बने हैं। मैदान पर पहले जलवा बिखेर चुके हैं, इसके अलावा कमाई के मामले में भी धमाल मचा रहे हैं।

ईशान किशन की वापसी
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20i सीरीज में उन्हें जगह मिला है और वो नागपुर में होने वाले पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में उपलब्ध भी होंगे। इसकी पुष्टि खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कर दी है। करीब 2 साल के बाद भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।
क्यों हुए थे बाहर?
ईशान किशन एक बेहतरीन विकेटकीपर/बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया के लिए मैदान पर जलवा बिखेर चुके हैं। इतना ही नहीं, वनडे में उन्होंने डबल सेंचुरी भी जड़ी है। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। हालांकि, वो अचानक बाहर हो गए, जिसके पीछे वो खुद जिम्मेदार थे। बीसीसीआई के नियमों का पालन करने के चलते उन्हें बाहर कर दिया है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी निकाल दिए गए। मगर लाजवाब प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में कमाल करने के चलते दोबारा वापस आ गए हैं।
कमाई के बादशाह हैं ईशान
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 60 से 70 करोड़ रुपए बताई जाती है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। इसके अलावा बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें सी ग्रेड में रखा गया है, जिसके लिए 1 करोड़ सालाना मिलता है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य स्रोतों से मोटी रकम कमाते हैं।
जीते हैं लग्जरी लाइफ
टीम इंडिया के क्रिकेटर्स लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें ईशान किशन का नाम भी आता है। किशन का घर पटना (बिहार) में और मुंबई (मलाड) में है। दोनों जगह पर उनका घर काफी आधुनिक है, जिसमें सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। घर के अंदर जिम, आधुनिक इंटीरियर, स्विमिंग पूल, विशाल लिविंग रूम, मनोरंजन कक्ष और कई सारी चीजें लगी हुई हैं। उनका घर बेहद स्टाइलिश, आधुनिक और सुख-सुविधाएं से लैस है।
लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन
ईशान कारों के भी काफी ज्यादा शौकीन हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। मुख्य रूप से मर्सिडीज बेंज GLS, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज सी क्लास, फोर्ड मुस्तांग जीटी, ऑडी क्यू7 और रेंज रोवर वॉग शामिल हैं। ये कारें उनकी स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ की एक बड़ी उदाहरण है। सभी गाड़ियों की करोड़ों रुपए हैं, जो ईशान के पास खड़ी है।