Khushi Dangol viral photos: नेपाल की महिला क्रिकेटर खुशी डंगोल अपनी खूबसूरती और खेल के लिए जानी जाती हैं। 22 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और आज दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं।

Most beautiful female cricketer from Nepal: पूरी दुनिया में जिस तरह से मेंस क्रिकेट ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। इस तरह से महिला क्रिकेट को भी खूब पसंद किया जाता है और छोटी-छोटी जगह से निकलकर महिला खिलाड़ी आगे आ रही हैं। भारतीय टीम के अलावा हमारे पड़ोसी देश नेपाल की एक महिला क्रिकेटर भी ऐसी हैं, जो न केवल अपने बल्ले और बॉल से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आइए हम आपको मिलवाते हैं नेपाल की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर खुशी डंगोल से जिनकी एक स्माइल देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा...

View post on Instagram

कौन है खुशी डंगोल (Who is Khushi Dangol)

खुशी डंगोल एक नेपाली महिला क्रिकेटर हैं, जो ऑलराउंडर के रूप में नेपाल की नेशनल टीम में खेलती हैं। वह एक राइट हैंड बैटर और लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं। वह नेपाल वूमेंस और अंडर-19 टीम के लिए खेल चुकी हैं और बी एंड आर कप, पीएम कप, विमेंस चैंपियन लीग जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। 5 फरवरी 2003 को काठमांडू, नेपाल में जन्मी खुशी की उम्र में सिर्फ 22 साल है, लेकिन 22 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और आज पूरी दुनिया में उन्हें उनके खेल से ज्यादा खूबसूरती के लिए पहचाना जाता हैं।

बेहद खूबसूरत हैं खुशी डंगोल (Khushi Dangol Instagram pics)

खुशी डंगोल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर khushi_dangol नाम से बने पेज पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें गुलाबी कलर की साड़ी पहने खुशी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और आंखें झुकाए ब्लश कर रही हैं।

View post on Instagram

वेस्टर्न आउटफिट में खुशी का लुक (Nepal women cricketer Khushi Dangol)

खुशी वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लगती हैं। इस मेहरून कलर की वेलवेट बॉडीकॉन ड्रेस में भी वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं, जिसमें थाई हाई स्लिट भी दिया हुआ है।

View post on Instagram

खुशी डंगोल का क्रिकेट करियर (Khushi Dangol T20 stats)

खुशी डंगोल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो वूमेन टी20 इंटरनेशनल के 10 मैचों में वह 9 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि, बैटिंग में उन्होंने ज्यादा कमाल नहीं किया और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच की तीन पारियों में वह अब तक केवल 2 रन ही बना पाई है। खुशी डंगोल सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे पॉपुलैरिटी हासिल कर रही है और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही हैं, उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।