सार

वनडे विश्वकप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 229 रन ही बना सकी। कप्तान रोहित शर्मा 87 रन और सूर्यकुमार यादव 49 रन नहीं बनाते तो भारत 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाता।

 

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए मैच में भारतीय बल्लेबाजी पहली बार रंग में नहीं दिखी। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारत का हर बल्लेबाज संघर्ष करता दिखाई दिया। यही वजह रही कि लखनऊ की पिच पर भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 229 रन ही बना सके। भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल पहली गेंद से संघर्ष करते दिखे और 9 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद आए विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें रहीं लेकिन वे 9 गेंद पर बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। चौथे नंबर पर जब श्रेयस अय्यर को पारी संभालने की जिम्मेदारी थी तो वे खराब शॉट खेलकर सिर्फ 4 रनों पर विकेट थ्रो कर बैठे।

IND vs ENG: भारत की 5 सबसे बड़ी कमजोरी

  1. पहली इनिंग में बैटिंग के दौरान टॉप ऑर्डर का न चलना
  2. शुभमन गिल ने फिर ऑफ स्टंप की गेंद पर विकेट गंवाया
  3. पहली इनिंग में भारतीय बल्लेबाज बढ़िया पार्टनरशिप नहीं कर पाए
  4. भारतीय बल्लेबाज पॉवरप्ले का सही उपयोग नहीं कर पाए
  5. ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने बैकफुट पर खेलकर विकेट गंवाए

IND vs ENG: इंग्लैंड ने बना दिया बल्लेबाजों पर दबाव

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे और भारत ने पहला विकेट 26 रनों पर गिर गया। शुभमन गिल 9 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी 0 पर कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 4 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 39 रन बनाए। अंत के ओवर्स में सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 8 रन बना सके। जसप्रीत बुमराह ने 16 और कुलदीप यादव 9 रनों की पारी खेली। इस तरह से भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए।

IND vs ENG: भारतीय पारी की हाईलाइट्स

  • कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंद पर 87 रन बनाए
  • सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की बढ़िया पारी खेली
  • विराट कोहली विश्वकप में पहली बार 0 पर आउट
  • इंग्लैंड ने विश्वकप में पहली बार अच्छी बॉलिंग की
  • इंग्लैंड पेसर विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए
  • वोक्स और रशिद ने भारत के खिलाफ 2-2 विकेट लिए
  • रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 100वां इंटरनेशनल मैच खेला
  • रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे किए

IND vs ENG: बॉलर्स की जिम्मेदारी बढ़ी

भारतीय टीम ने 229 रन बनाए और सारी जिम्मेदारी अब बॉलर्स पर हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लखनऊ की पिच तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों की मदद कर रही है। ऐसे में यह मैच दिलचस्प हो सकता है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी भी हैं। जो इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के लिए तैयार हैं। वहीं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा पर बीच के 20 ओवर्स में रनरेट रोकने के साथ ही विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023 IND vs ENG Live: भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का टारगेट, बॉलर्स की बारी