सार

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे हाईएस्ट चेस करते हुए पाकिस्तान ने यह मुकाबला जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 344 रन बनाए।

ODI World Cup 2023: विश्व कप मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को छह विकेट से हराया। वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे हाईएस्ट चेस करते हुए पाकिस्तान ने यह मुकाबला जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 344 रन बनाए। पाकिस्तान ने महज चार विकेट गंवाते हुए लक्ष्य का हासिल कर लिया।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद (Rajeev Gandhi International Stadium Hyderabad) में हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 344 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा के शून्य रन पर आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने शानदार स्कोर तक टीम को पहुंचाया। पथुम ने 51 रन बनाएं। जबकि कुसल मेंडिल ने आतिशी 122 रनों की पारी खेली। पथुम के आउट होने के बाद सदीरा समर विक्रमा आए। सदीरा समरविक्रमा ने भी ताबड़तोड़ 108 रन बनाएं। हसन अली ने चार विकेट, हारिस रऊफ ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरूआती झटके दिए। चौथे ओवर में ही सलामी जोड़ी टूट गई और इमाम उल हक 12 रनों पर आउट हो गए। उनके बाद बाबर आजम भी महज 10 रन पर ही आउट हो गए। दोनों विकेट दिलशान मधुशंका ने झटके। लेकिन सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर टीम को जीत के पास तक पहुंचाया। अब्दुल्ला को 113 रन के निजी स्कोर पर मथीशा पथीराना ने आउट किया। टीम का स्कोर उस समय 213 रन पर था। हालांकि, मोहम्मद रिजवान एक छोर पर अंत तक जमे रहे। अब्दुल्ला के बाद सौद शकील आए लेकिन 31 रन पर पैवेलियन लौट गए। रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 131 रन बनाएं जबकि इफ्तिखार 22 रन पर नॉट आउट रहे।