सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत ने इंग्लैंड पर 100 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। यह जीत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि भारत ने सिर्फ 229 रनों का ही टारगेट इंग्लैंड को दिया था।

 

IND vs ENG: क्रिकेट फैंस ही नहीं खेल के जानकारों ने भी यह कल्पना नहीं होगी कि भारत 229 रन बनाने के बाद 100 रनों से मैच जीत जाएगा। लेकिन वनडे वर्ल्डकप में भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में ऐसा ही कुछ हुआ है। भारतीय गेंदबाजों ने 229 रनों के लक्ष्य को भी इंग्लैंड के लिए 400 रनों के बराबर बना दिया और एक-एक रन से तरसाते हुए मैच जीत लिया। क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत की यह लगातार 6ठीं जीत है और इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल खेलना लगभग पक्का हो गया है।

IND vs ENG: मैच की 10 बड़ी बातें क्या हैं

  • भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग की और 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। विश्वकप के लिहाज से यह टारगेट बड़ा नहीं था।
  • जवाब में उतरी इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स ने ताबड़तोड़ 30 रन ठोंक दिए तो स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। दोनों बल्लेबाजों ने चौके-छक्के जड़े।
  • भारत की तरफ से 5वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंद पर डेविड मलान और जो रूट को चलता करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
  • इसके बाद 8वें ओवर में मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। 10वें ओवर में शमी ने बेयरेस्टो को भी आउट करके सनसनी फैला दी।
  • 15वें ओवर में कप्तान जोस बटलर कुलदीप यादव की ड्रीम बॉल पर गच्चा खा गए और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया। यह बड़ी सफलता रही।
  • इसके बाद शमी ने मोइन अली और कुलदीप ने लियाम लिविंगस्टोन का विकेट निकालकर भारत को जीत के रास्ते पर खड़ा कर दिया।
  • इंग्लैंड की हालत ऐसी हो गई कि 100 रनों के भीतर ही इंग्लिश टीम के 8 बल्लेबाज आउट हो चुके थे और स्टेडियम में जश्न मनाया जाने लगा।
  • डेविड विली और आदिल रशीद ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन शमी और जडेजा ने दोनों को चलता करके भारत को बड़ी जीत दिला दी।
  • यह कप्तान रोहित शर्मा का 100वां इंटरनेशनल मैच रहा और जीत के साथ इसका जश्न मनाया गया। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन भी पूरे किए।
  • वनडे वर्ल्डकप में भारत की यह लगातार 6ठीं जीत रही और इंग्लैंड की टीम की यह 5वीं हार रही। इंग्लैंड अब वर्ल्डकप से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है।

 

 

IND vs ENG: भारत की जीत टीम वर्क का नतीजा

इंग्लैंड जैसी डिफेंडिंग चैंपियन टीम पर भारत की यह जीत टीम वर्क का नतीजा है। बैटिंग में कप्तान रोहित ने फ्रंट से अगुवाई की और सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने भी उनका भरपूर साथ दिया। 16 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह ने अपनी उपयोगिता साबित की। वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो जसप्रीत बुमराह ने आगे बढ़कर लीड किया। मोहम्मद शमी ने अपना पूरा अनुभव झोंकते हुए ताबड़तोड़ विकेट चटकाए। जबकि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने अपनी स्पिन बॉलिंग से इंग्लैंड को पस्त कर दिया। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारत ने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों विभागों में टीम वर्क के साथ यह बड़ी जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023 IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया, बॉलर्स ने किया कमाल