मुंबई. टीम इंडिया की नई ओपनर बल्लेबाज प्रिया पूनिया महज 6 मैच खेलकर काफी पॉपुलर हो गई हैं। प्रिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं और उनके फैंस तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रिया अपने खेल के साथ-साथ ग्लैमरस लुक के कारण जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। राजस्थान की इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार पारी खेली थी। इससे पहले विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना ने भी अपने खेल और लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोरी थी। पॉपुलर खिलाड़ी बनने के साथ मंधाना का खेल निखरता ही गया। मंधाना के विस्फोटक अंदाज की वजह से उन्हें लेडी सहवाग के नाम से भी जाना जाता है। प्रिया जिस तरह से दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रही हैं, इसी तरह विराट कोहली भी मलिंगा की पिटाई करके पॉपुलर हुए थे। अब देखना होगा कि कोहली की तरह प्रिया सफलता के किस मुकाम तक पहुंचती हैं।