करियर डेस्क. 26 सितंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा में शामिल होने से रोका जा सकता है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार REET में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के ज्वेलरी पहनकर नहीं आ सकते हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या है गाइडलाइन में।