नई दिल्ली. IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। नॉकआउट मैचों का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। इस बार भी 8 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट के सभी डबल हेडर मैच रविवार के दिन रखे गए हैं। 57 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। 2020 के ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को सबसे ज्यादा 15.5 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 20.83 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिलेगी। आइए जानते हैं 8 टीमों में शामिल हर खिलाड़ी का नाम।