नई दिल्ली. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक पिछले 4 सालों से अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। 14 अक्टूबर 1999 में डेब्यू करने के बाद इस चैंपियन खिलाड़ी का करियर कई तरह के उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ 24 जनवरी को T-20 मैच खेलने के साथ ही मलिक 4 दशकों में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 1900, 2000, 2010 और 2020 के दशक में पाक क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेली है। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। 112 T-20 के साथ मलिक इस फॉर्मेट सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।