क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ आठ फरवरी को खेला जायेगा। क्रिकेट के सामाजिक सरोकार से जुड़े अहम दिन ‘द बिग अपील’ पर यह मैच खेला जा रहा है ।
U-19 वर्ल्डकप के दूसरे मैच में भी भारत का दबदबा जारी है। कमजोर जापान के सामने टीम इंडिया के भावी सितारों ने शानदार खेल दिखाया और 5 ओवरों के अंदर ही मैच खत्म कर दिया।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि टीम में विकेटकीपर बैस्टमैन के रूप में के एल राहुल बने रहेंग उन्होंने कहा कि वह टीम में उसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी
इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ इज्जत और ख्याति नहीं कमाई, बल्कि इन खिलाड़ियों को सिर्फ तीन मैच के लिए कई लाख रुपय दिए जाएंगे। अकेले रोहित शर्मा ने इस सीरीज में कम से कम 23 लाख 50 हजार रुपये कमा लिए।
बेंगलुरू. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वमी स्टेडियम पर खेला गया। भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए यह मैत 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत के गेंदबाजों ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 286 रनों पर रोका और फिर रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के 89 रनों की बदैलत भारत ने यह मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच के दौरान भारतीय फैंस ने हर लम्हें का मजा लिया पर मैच के कुछ खास पल स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक हमेशा याद रखेगा। हम आपको टीम इंडिया के ऐसे ही 10 फेवरेट मोमेंट दिखा रहे हैं।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 128 गेंदों में 119 रन बनाए इस पारी के दौरान हिटमैन वनडे में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गये।
नई दिल्ली. 2011 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पेस अटैक संभालने वाले तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने बताया कि करियर में पहले चोट और फिर कड़ी प्रतिस्पर्धा के वो लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं बना रहे थे। इसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए थे और अपना जीवन खत्म करना चाहते थे।
इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर चर्चा में आने वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने अचानक सगाई कर सभी को चौका दिया। उन्होंने समुद्र के किनारे तेज हवाओं के बीच अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का फील्डिंग स्तर अव्वल दर्जे का रहा है। पहला वनडे हारने के बाद भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ अपनी फील्डिंग का स्तर भी ऊपर उठाया और दूसरे वनडे में शानदार वापसी की।
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने पूर्व आल राउंडर बापू नाडकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिये बांह में काली पट्टी बांधी जिनका इस हफ्ते निधन हो गया था। नाडकर्णी 86 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।