- Home
- Sports
- Cricket
- डिप्रेशन में जाने के बाद अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था यह गेंदबाज, 2011 वर्ल्डकप में दिलाई थी जीत
डिप्रेशन में जाने के बाद अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था यह गेंदबाज, 2011 वर्ल्डकप में दिलाई थी जीत
| Published : Jan 19 2020, 07:50 PM IST
डिप्रेशन में जाने के बाद अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था यह गेंदबाज, 2011 वर्ल्डकप में दिलाई थी जीत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में प्रवीण कुमार में ने बताया कि उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से खुद को लगभग शूट कर दिया था।
210
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद प्रवीण कुमार को शराब की लत लग गई थी। उन्होंने खुद बताया कि उन्हें हद से ज्यादा शराब पीने की लत लग गई थी।
310
शराब के कारण ही प्रवीण कुमार चोट के बाद वापसी नहीं कर पाए और उनका फिटनेस लेवल भी कभी नए मानकों पर खरा नहीं उतरा।
410
उन्होंने कहा "आप मुझे बताइए कि कौन शराब नहीं पीता। लोगों ने यह धारणा बना रखी है, पता नहीं क्यों लोग मेरे बारे में सही चीजें नहीं बोलते।"
510
इस तेज गेंदबाज ने आगे अपने बचाव में कहा "मैने 10 लड़कियों की शादी करवाई, मैं छोटे बच्चों का खर्चा उठाता हूं, मैं क्रिकेटर्स की मदद करता हूं, पर इंडिया में लोग एक हवा बनाते हैं। मेरे बारे में गलत हवा बनाई गई। हवा तो हवा होती है एक बार चल गई तो कोई कुछ नहीं कर सकता।"
610
उन्होंने आगे खुलासा करते हुए कहा "मुझे दाईं आंख में ठीक से दिखाई नहीं देता। बचपन में क्रिकेट खेलते हुए आंख में एक गेंद लग गई थी। दिल्ली अस्पताल में इलाज हुआ, डॉक्टर ने कहा कि वो ट्रांसप्लांट कर सकते हैं पर विजन वापिस आने की कोई गारंटी नहीं है। इसके बाद पिता ने ऑपरेशन के लिए मना कर दिया था।"
710
प्रवीण आमतौर पर स्लोअर गेंद पर आउट होते थे क्योंकि धीमी गेंद उन्हें सही से पकड़ में नहीं आती थी।
810
उन्होंने आगे बताया कि बाउंसर खेलने में भी उन्हें दिक्कत होती थी पर लेंथ गेंद के खिलाफ हमेशा उनका प्रदर्शन बेहतर होता था।
910
प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 68 वनडे मैचों में 77 विकेट निकाले हैं। प्रवीण अपनी स्विंग के लिए जाने जाते थे।
1010
सिर्फ 6 टेस्ट खेलने वाले प्रवीण कुमार ने 27 विकेट झटके हैं। वनडे में भी उनका बेस्ट स्कोर 31 रन देकर 4 विकेट था।