सार
पाकिस्तान की महिला विमेंस क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी कार एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। दोनों का वेस्टइंडीज के साथ होने वीले सीरिज में खेलना मुश्किल है।
स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी कार एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। पाक महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ और टीम की स्टार लेग स्पिनर गुलाम फातिमा एक कार दुर्घटना में घायल हो गईं हैं। दोनों को हालांकि ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन टी20 विश्वकप से पहले उनका घायल होने चिंता का विषय है।
पाक कप्तान मारूफ और स्पिन गेंदबाज फातिमा चोटिल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों को ज्यादा चोट नहीं आई है। हांलाकि उनको मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया। दुर्घटना के बाद मारूफ और फातिमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। दोनों खिलाड़ियों को मामूली चोटें आने की बात कही गई है। पीसीबी की मेडिकल टीम से दोनों खिलाड़ियों की खास निगरानी करने की बात कही गई है।
पढ़ें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने की इस IPL प्लेयर की तारीफ, कहा- T20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए नाम
सितंब-अक्टूबर में विश्वकप
जून में मेंस टी 20 विश्वकप होने के बाद सितंब-अक्टूबर में महिला टी 20 विश्वकप शुरू हो जाएगा। ऐसे में टीम में चयन से लेकर प्रैक्टिस तक के लिए खिलाड़ियों का फिट रहना जरूरी है। ऐसे समय में टीम की कप्तान और मेन बॉलर का एक्सीडेंट में चोटिल होने पाक टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है। फिलहाल दोनों का फिर से चेकअप होगा की कोई इंटरनल इंजरी न हो।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना मुश्किल
बिस्माह मारूफ औरी गुलाम फातिमा के कार एक्सीडेंट में चोटिल होने से उनकी वेस्टइंडीज के साथ आगामी 18 अप्रैल से होने वाली सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। बिस्मान कई मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तान रही हैं जबकि फातिमा टीम की मेन स्पिन बॉलर हैं।