IPL मिनी ऑक्शन में कम बजट के बावजूद RCB ने स्मार्ट खरीदारी की। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ और मंगेश यादव को 5.20 करोड़ में खरीदा। ये खिलाड़ी प्रमुख प्लेयर्स के बैकअप के तौर पर टीम को मजबूती देंगे।
बेंगलुरु: मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार के IPL मिनी ऑक्शन में काफी कम बजट के साथ उतरी थी। मिनी ऑक्शन से पहले RCB ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। इसलिए, नीलामी के लिए उनके पास सिर्फ 16.40 करोड़ रुपये ही बचे थे। इसका असर नीलामी की शुरुआत में ही देखने को मिला। कम बजट के बावजूद, RCB फ्रेंचाइजी ने काफी सोच-समझकर कुछ स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में कामयाबी हासिल की है। इस बार के मिनी ऑक्शन में RCB ने देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार के लिए बैकअप खिलाड़ी खरीदने में सफलता पाई है। खास बात यह है कि इस मिनी ऑक्शन में RCB फ्रेंचाइजी ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
आखिरकार RCB ने वेंकटेश अय्यर को खरीद ही लिया
इस बार के मिनी ऑक्शन में यह बड़ी उत्सुकता थी कि मौजूदा चैंपियन RCB अपने कम बजट में किन खिलाड़ियों को खरीदेगी। पिछले IPL मेगा ऑक्शन में RCB फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए KKR के साथ होड़ की थी, लेकिन आखिरी पलों में पीछे हट गई थी। आखिर में KKR ने वेंकी अय्यर को पिछले IPL ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब सिर्फ 7 करोड़ में वेंकी अय्यर को खरीदकर RCB फ्रेंचाइजी ने अपनी बैटिंग को और भी मजबूत कर लिया है। कहा जा रहा है कि वेंकटेश अय्यर को देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार के बैकअप के तौर पर खरीदा गया है।
इसके अलावा, जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर कीवी खिलाड़ी जैकब डफी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। मंगेश यादव को यश दयाल के बैकअप के रूप में लिया गया है। इनके अलावा, भारत के अंडर-19 स्टार्स कनिष्क चौहान और विहान मल्होत्रा को 30-30 लाख रुपये में खरीदा गया है। साथ ही, पुडुचेरी के 18 वर्षीय सात्विक देशवाल और विक्की कौशल को भी 30-30 लाख रुपये में खरीदा गया है। और इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को 75 लाख रुपये में खरीदा गया है।
मिनी ऑक्शन के बाद RCB की टीम इस तरह है
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिक धर, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर, मंगेश यादव, जॉर्डन कॉक्स, सात्विक देशवाल, विहान मल्होत्रा, विक्की कौशल, कनिष्क चौहान।
अब देखना यह होगा कि क्या RCB इस टीम के साथ IPL टूर्नामेंट के 19वें सीजन में एक और IPL ट्रॉफी जीत पाएगी।
