सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 का अंतिम लीग मैच भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

 

Rohit Sharma Sixes. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्डकप 2023 के अंतिम लीग मैच में शानदार शुरूआत की। रोहित ने एक कैलेंडर ईयर में 59 छक्के जड़कर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिविलियर्स ने साल 2015 में कुल 58 छक्के मारे थे। वहीं, रोहित शर्मा 2023 में 59 छक्के मारकर डिविलियर्स से आगे निकल चुके हैं। रोहित शर्मा ने सिर्फ 44 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। रोहित शर्मा 61 रन बनाकर आउट हुए।

शुभमन गिल ने जड़ी तेज हाफ सेंचुरी

नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग की और सिर्फ 32 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 32 गेंद का सामना किया और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। शुभमन के बल्ले से 3 झन्नाटेदार चौके भी निकले। भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की।

RO-HIT शर्मा: 1 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के

  • रोहित शर्मा 59 छक्के
  • एबी डिविलियर्स 58 छक्के
  • क्रिस गेल 56 छक्के

 

 

IND vs NED: भारत के लिए लकी नीदरलैंड

वनडे विश्वकप 2023 में भारत बनाम नीदरलैंड का मैच रविवार यानि 12 नवंबर दिवाली के दिन मुंबई में है। यह भारत का अंतिम लीग मैच रहा और भारतीय टीम अपना अजेय क्रम जारी रखने के इरादे से मैच में उतरी। वर्ल्डकप के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें 12 साल विश्वकप में आमने-सामने आईं। इससे पहले 2003 और 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड को हरा चुकी है। वहीं, नीदरलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छी टीमों को हराया है और बाकी टीमों के कड़ी टक्कर दी है। इसलिए माना जा रहा है कि भारत और नीदरलैंड के बीच का यह मैच रोमांचक हो सकता है। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक वर्ल्डकप में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023 IND vs NED LIVE: रोहित शर्मा -शुभमन ने भारत को दिलाई तेज शुरूआत