सार
Sri Lanka vs Netherlands qualifier match 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैच शुरू हो गए हैं। सुपर सिक्स राउंड के पहले मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लग गया।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है, लेकिन इससे पहले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले शुरू हो गए हैं। 30 जून को नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच सुपर सिक्स राउंड का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्यंत चमीरा कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बारे में खुद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
दुष्यंत चमीरा के बाहर होने से श्रीलंका को होगा बड़ा नुकसान
शुक्रवार 30 जून को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर सुपर सिक्स राउंड के मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इससे पहले गुरुवार को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्यंत चमीरा प्रैक्टिस मैच के दौरान ही कंधे में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनके दाहिने कंधे में चोट लगी है और वह रिहैब के लिए वापस श्रीलंका लौट गए हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि चमीरा फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं।
श्रीलंका के 32 में से 30 मैचों में बाहर रहे दुष्यंत चमीरा
चमीरा पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं। t20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान उनकी पिंडली की मांसपेशियों में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह लगभग 1 साल से श्रीलंका के 32 में से 30 मैच में बाहर रहे और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भी उनका चोटिल होना श्रीलंका के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है। बता दें कि दुष्यंत चमीरा के जगह श्रीलंका ने 22 वर्षीय युवा गेंदबाज दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने अभी तक केवल 2 वनडे मैच खेले हैं और इसमें 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका की टीम
पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (W), सदीरा समारविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (C),वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, लहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
और पढे़ं- यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने बताया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें होंगी शामिल