इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान का सेलेक्शन हुआ है जिसे लेकर सूर्य कुमार यादव ने पोस्ट डाला है। उनका ये पोस्ट काफी चर्चा में आ गया है। 

खेल डेस्क। स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है।आईसीसी ने सूर्या को बेस्ट टी 20 प्लेयर के खिताब से नवाजा है। इसके साथ ही अब सूर्या फिर ने एक ट्वीट कर फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को शामिल किया गया है। इसे लेकर सूर्या ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस बार टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। टीम के दो अहम खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच में टीम में सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार शामिल किया गया है। 

पढ़ेंIndia Vs England test series: कौन है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय अनकैप्ड स्पिनर सौरभ कुमार

सरफराज के सेलेक्शन पर सूर्या का ट्वीट
बताया जाता है कि सरफराज खान और सूर्य कुमार यादव काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में सूर्या ने सरफराज के टीम इंडिया में सेलेक्शन पर जबर्दस्त ट्वीट किया है। सूर्या ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘उत्सव की तैयारी करो’। सूर्या ने अपने मित्र सरफराज खान के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है। सूर्या का यह पोस्ट काफी वायरल भी हो गया है। इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। 

सरफराज के लिए बड़ा मौका
सरफराज खान का टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ सेंकेंड टेस्ट मैच बड़ा मौका मिला है। ऐसे में वह इस चांस को कभी भी मिस नहीं करना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वह सफल रहे तो भविष्य में टीम इंडिया को एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा।

Scroll to load tweet…