सार
चेन्नई: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 1932 के बाद यानी 92 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है.
जी हां, चेपॉक के मैदान पर टीम इंडिया के पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते ही 92 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के जीत की संख्या हार के आंकड़े से पहली बार ज्यादा हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 में सीके नायडू की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में टीम इंडिया को 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में जितनी बार जीती है, उससे कहीं ज्यादा बार हारी है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने आज के मैच को मिलाकर अब तक 581 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने अब 179वीं टेस्ट जीत हासिल की है. वहीं 178 बार टेस्ट क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा है. 222 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमों में अब भारत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा जीत-हार का सामना करने वाली टॉप 5 टीमें कौन सी हैं, आइए जानते हैं
1. ऑस्ट्रेलिया: जीत 414, हार 232
2. इंग्लैंड: जीत 397, हार 325
3. दक्षिण अफ्रीका: जीत 179, हार 161
4. भारत: जीत 179, हार 178
5. पाकिस्तान: जीत 148, हार 144
चेन्नई टेस्ट मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन के शानदार शतक की बदौलत 376 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं बांग्लादेश की टीम बुमराह की गेंदबाजी के आगे पहली पारी में महज 149 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. 515 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम अश्विन की गेंदबाजी के आगे 234 रन पर ढेर हो गई. अश्विन ने 6 विकेट चटकाए, जबकि जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए.