Babar Azam Viral Video: हाल ही पाकिस्तानी मौलाना और एंकर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसमें मौलाना दावा कर रहे हैं कि बाबर आजम पर काला जादू हुआ है, नजर भी लगी है, इसलिए बाबर फॉर्म में नहीं हैं।
Babar Azam Black Magic Viral Video: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम एक समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज थे, लेकिन 2023 के बाद से वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर बुरी तरह से फ्लॉप हुए। उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी शतक नहीं लगाया और एक-एक रन बनाने के मोहताज हो गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलाना और एंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौलाना साहब कहते नजर आ रहे हैं कि बाबर आजम पर काला जादू हुआ है, जिसकी वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में रन नहीं बन पा रहे हैं। आइए देखते हैं ये वायरल वीडियो...
क्या विराट के फैंस ने किया बाबर आजम पर काला जादू? (Babar Azam downfall reason)
इंस्टाग्राम पर boy_style_4sahu_suhail नाम से बने पेज पर पाकिस्तानी एंकर और मौलाना का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मौलाना कहते नजर आ रहे हैं कि बाबर आजम पर नजर बद और जादू किया गया है। जब एंकर ने उनसे पूछा क्या काला जादू भी है? तो इस पर मौलाना कहते हैं कि हां काला जादू भी है। आगे उन्होंने कहा- अल्लाह पाक उन पर फजल फरमाए और जल्द जादू खत्म हो। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस इसे खूब क्रिटिसाइज कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बाबर आजम के फैंस आरोप लगा रहे हैं कि विराट कोहली के फैंस ने बाबर पर काला जादू किया है। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की जाती है।
और पढे़ं- बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी, जानें क्या है वजह?
खराब फॉर्म से हुई जग हंसाई तो बाबर आजम ने की धर्म की बात, बोले-पैगंबर ने हमें...
कैसा रहा बाबर आजम का क्रिकेट करियर (Babar Azam cricket news)
बाबर आजम के अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2023 के बाद से वो बेहद खराब फार्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 50 टेस्ट मैच में 4235 रन बनाए है, जिसमें उनके नाम 9 शतक भी हैं। 171 वनडे मैच में बाबर ने 6291 रन बनाए है, जिसमें उनके नाम 19 शतक हैं। वहीं, 121 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4223 रन है, जिसमें कुल 3 शतक शामिल हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान 295 रनों का टारगेट चेंज करने में पूरी तरह से फेल हुआ और केवल 92 रन ही बना पाया, जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में बाबर आजम ने केवल 9 रन ही बनाए थे।
