- Home
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli vs Rohit Sharma: इंदौर में कौन है ODI का असली किंग? देखें किसका बल्ला मचाता है हल्ला
Virat Kohli vs Rohit Sharma: इंदौर में कौन है ODI का असली किंग? देखें किसका बल्ला मचाता है हल्ला
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज निर्णायक मोड पर खड़ी है। इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सभी भारतीय फैंस की नजरें होंगी। इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे में आंकड़े देखते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कल यानी 18 जनवरी को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, इंदौर में खेला जाएगा। अभी तक 3 मैचों कि इस श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में कीवी ने पलटवार करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया और मुकाबला भी अपने नाम कर लिया।
रोहित और विराट पर नजरें
टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों प्लेयर रीड की हड्डी बने हुए हैं। दोनों दिग्गज बल्लेबाज अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। खासकर विराट कोहली की बात करें, तो वो अर्धशतक से कम में तो बात ही नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस दोनों स्टार बल्लेबाजों से इंदौर के मैदान पर उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। भारतीय टीम को सीरीज पर कब्जा करना है, तो दोनों का चलन बेहद जरूरी है।
विराट कोहली के इंदौर में आंकड़े
वनडे क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली के आंकड़े होलकर स्टेडियम इंदौर में देखें, तो उन्होंने अब तक यहां पर चार मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 99 रन ही निकले हैं। एकदिवसीय फॉर्मेट के रन मशीन विराट इस स्टेडियम में सिर्फ 33 की औसत से ही रन बना पाए हैं। इतना ही नहीं उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 36 रन है, यानी कि कोई भी हाफ सेंचुरी उन्होंने यहां पर नहीं लगाई है। यह आंकड़े भारतीय टीम के लिए डराने वाले हैं। हालांकि, कोहली का हालिया फॉर्म मैदान और पिचों पर आश्रित नहीं हो सकता है। उनका बल्ला चल गया, तो न्यूजीलैंड के लिए खतरा बन सकता है।
रोहित शर्मा के इंदौर में आंकड़े
वहीं, होलकर स्टेडियम इंदौर में हिटमैन रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में आंकड़े पर नजर डालें, तो उन्होंने अभी तक कुल पांच मुकाबले यहां खेले हैं। इस दौरान रोहित ने 205 रन बल्ले से बने हैं, जिसमें उनका औसत 43 का रहा है। इन पारियों में हिटमैन के बल्ले से एक शतक भी शामिल है, जबकि एक अर्धशतक लगाने में भी वह कामयाब हुए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उन्होंने जो एकमात्र शतक लगाया है वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ही निकला था। साल 2023 में वनडे मुकाबले में उन्होंने 85 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली थी। उसे मुकाबले में टीम इंडिया ने 90 रनों से जीत दर्ज की थी और 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
रो-को इतिहास रचने के करीब
इंदौर में होने वाले इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास नया इतिहास रचने का भी मौका है। रोहित के बल्ले से अगर इस मुकाबले में 34 रन निकल जाते हैं तो वह (1123 एरन) न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग (1157) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके अलावा किंग कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उनके बल्ले से यदि इंदौर के मैदान पर एक शतक निकल जाता है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतक लगा देंगे।