धोनी मैदान पर उतरते ही आसमान क्यों देखते हैं? पता चल गया सच
- FB
- TW
- Linkdin
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं महेंद्र सिंह धोनी। भारतीय क्रिकेट के एक सनसनी। विश्व क्रिकेट में मिस्टर कूल कप्तान। भारत को तीनों प्रारूपों में आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले दिग्गज कप्तान।
महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से मैदान पर उतरकर फैन्स का मनोरंजन करते आ रहे हैं।
विकेट के पीछे खड़े होकर सिर्फ फील्डिंग ही नहीं, बल्कि अपने चतुर फैसलों से मैच का रुख ही बदल देने वाले रणनीतिकार धोनी की कप्तानी के कायल न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता।
धोनी लगभग प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के संध्याकाल में खड़े हैं। 2025 का आईपीएल टूर्नामेंट धोनी का आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट हो सकता है, ऐसा क्रिकेट पंडित कयास लगा रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पिछले संस्करण के आईपीएल टूर्नामेंट में सीएसके की कप्तानी छोड़कर सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर नजर आए थे।
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल मैच तक आमतौर पर धोनी जब भी बैटिंग के लिए आते हैं तो मैदान पर आते ही बाउंड्री पर खड़े होकर आसमान की तरफ देखते हैं। धोनी ऐसा क्यों करते हैं, ये सवाल बहुतों के मन में आता है। आखिर इसकी वजह क्या है, ये जानने की कोशिश बहुतों ने की है।
इस बारे में एक निजी कार्यक्रम में धोनी से कुछ सवाल पूछे गए। उनके जवाब के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनसे पूछा गया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक आप जब भी बैटिंग के लिए आते हैं तो बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर आसमान की तरफ क्यों देखते हैं?
“मैं जब भी बैटिंग के लिए उतरता हूं तो कई बार सूरज बायीं तरफ होता है। ये एक वजह हो सकती है। दिन-रात के मैचों के समय में ऊपर देखने की आदत सी हो गई। मुझे दायीं तरफ सूरज देखने की आदत नहीं है। मैं कहीं भी जाऊं, मेरा ध्यान बायीं तरफ ही रहता है।”