- Home
- Sports
- Cricket
- IPL प्राइज मनी से इतनी कम रही वूमेंस प्रीमियर लीग के इनाम राशि, जानें किस टीम को मिला कितना पैसा
IPL प्राइज मनी से इतनी कम रही वूमेंस प्रीमियर लीग के इनाम राशि, जानें किस टीम को मिला कितना पैसा
- FB
- TW
- Linkdin
वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन को जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को गोल्डन ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ की इनामी राशि मिली है।
(PC- www.wplt20.com)
वहीं, दूसरी ओर रनर अप टीम रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ बतौर प्राइज मनी दिया गया है।
(PC- www.wplt20.com)
सेकंड रनर अप रही टीम यूपी वॉरियर्स को भी एक करोड़ रुपए की प्राइस मनी मिली है। वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
(PC- www.wplt20.com)
दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग की बात की जाए तो उसकी प्राइस मनी वूमेंस प्रीमियर लीग से 3 गुना से भी ज्यादा है। दरअसल आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि दी जाती है।
आईपीएल के रनर अप टीम को 13 करोड़, सेकंड रनर अप को 7 करोड़ और चौथे और पांचवें नंबर पर रही टीम को 6.5 करोड़ रुपए दिया जाता है।
WPL 2023 के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा 35 रन कप्तान मेग लैनिंग ने बनाएं।
(PC- www.wplt20.com)
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इसमें ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रन नेट साइवर-ब्रंट ने बनाएं और दूसरे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन बनाएं।
(PC- www.wplt20.com)
बॉलिंग की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की बॉलर्स शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाईं। एक विकेट 1 रन आउट के जरिए हुआ। एक एक विकेट एक राधा यादव और जेस जोनासेन ने अपने नाम किया।
(PC- www.wplt20.com)
वहीं, मुंबई की बॉलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हेले मैथ्यूज ने 4 ओवर 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, वोंग ने भी 4 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके।
(PC- www.wplt20.com)
और पढ़ें- 8 फोटो में देखें मुंबई इंडियंस वूमेंस प्रीमियर लीग जीतने का जश्न