सार
Vaibhav Suryavanshi age dispute: वैभव सूर्यवंशी एशिया कप अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। भारत के लिए अंडर-19 खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर सूर्यवंशी की उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, वैभव के पिता संजीव ने पाकिस्तानी क्रिकेटर के लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए यह कहा कि अगर कोई चाहता है तो उनको बेटा एज-टेस्ट देने को तैयार है।
सबसे कम उम्र के अंडर-19 खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर
वैभव सूर्यवंशी, अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन एवरेज रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक रन बनाया तो जापान के खिलाफ 23 रन बनाए। हालांकि, यूएई की टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने नॉटआउट 76 रन बनाएं। सेमीफाइनल में भी श्रीलंका के खिलाफ हॉफ-सेंचुरी लगाई। फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन ही बना सके।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने लगाया आरोप
वैभव सूर्यवंशी पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने उम्र को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। जुनैद खान ने उम्र को लेकर आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी उम्र के साथ धोखाधड़ी करते दिख रहे हैं। पूर्व गेंदबाज ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया और उम्र पर संदेह जताया। वीडियो के कैप्शन में लिखा: क्या 13 साल का बच्चा वाकई इतना लंबा छक्का मार सकता है????
पिता ने आरोपों को किया खारिज
जुनैद खान के आरोपों पर वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव ने जवाब दिया है। उन्होंने उम्र के साथ किसी भी धोखाधड़ी को खारिज करते हुए कहा कि उनका बेटा जब टीम में शामिल हुआ था तो बीसीसीआई ने उस समय बोन टेस्ट कराया था। कुछ साल पहले ही यह टेस्ट हुआ था। यह टेस्ट वह आठ साल की उम्र में हुआ था। बीसीसीआई की बोन टेस्ट वह पास कर चुका है। वह पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वह फिर से आयु परीक्षण से गुजर सकता है।
सबसे कम उम्र में रणजी खेलने वाला प्लेयर
वैभव सूर्यवंशी, सबसे कम उम्र में रणजी ट्राफी खेलने वाला प्लेयर है। बिहार के लिए सूर्यवंशी टी20 मैच भी खेल चुका है। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में भी भाग लिया। सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद सूर्यवंशी को कोच राहुल द्रविड़ से कोचिंग मिल सकेगी। भारत के पूर्व मुख्य कोच ने नौ सत्रों के बाद आरआर के कोचिंग के लिए वापसी की है। राहुल द्रविड नवंबर 2021 से जून 2024 तक टीम इंडिया के कोच रहे।
यह भी पढ़ें: