सार

एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट्स ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत से शुरूआत की है। दिन का दूसरा गोल्ड नीरज यादव ने जीत लिया है।

 

Asian Para Games 2023. भारत ने शनिवार को अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। नीरज यादव की जीत के बाद भारत के पदकों की संख्या 101 और गोल्ड मेडल की संख्या 27 तक पहुंच गई है। जेवलिन थ्रो के इवेंट में नीरज यादव ने नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए 33.69 मीटर तक थ्रो किया। वहीं, भारतीय एथलीट टेकचंद ने 30.36 मीटर भाला फेंककर अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहतर कर लिया है।

 

 

Asian Para Games 2023: शनिवार को गोल्डेन शुरूआत

एशियन पारा गेम्स में शनिवार सुबह भारत के लिए स्वर्णिम शुरूआत हुई। पुरूषों के 400 मीटर टी47 इवेंट में दिलीप गावित ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। दिलीप ने 49.48 सेकेंड का समय लिया और भारत के लिए पदक जीता। इस जीत के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 100 पहुंच गई है। जबकि गोल्ड मेडल्स की संख्या 26 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय एथलीट्स ने कुल 17 मेडल जीते थे और पदकों की संख्या 99 तक पहुंचा दी थी। शनिवार सुबह ही भारत ने पदकों का सैकड़ा पूरा कर लिया है।

Asian Para Games 2023: 5वें दिन तक भारत के 99 पदक रहे

शनिवार की सुबह दिलीप गावित ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता और भारत के पदकों की संख्या को 100 तक पहुंचा दिया। इससे पहले 5वें दिन भारतीय एथलीट्स ने 17 मेडल जीते और 99 तक आंकड़ा पहुंचा दिया था। जबकि चौथे दिन भारत के पदकों की संख्या 82 रही। भारत ने एशियन पारा गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करके पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Asian Para Games 2023 में भारत ने जीता 100वां पदक, एशियाई खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन