सार

जर्मनी ने यूरो कप 2024 मुकाबले में हंगरी पर शानदार जीत दर्ज कर नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। जर्मनी की टीम ने राउंड 16 में प्रवेश कर लिया है। जर्मनी ने हंगरी को 2-0 से पराजित किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो कप 2024 का मुकाबला अब रोमांचक हो गया है। जर्मनी ने हंगरी को हराकर नॉक आउट दौर में राउंड 16 में प्रवेश कर लिया है। जर्मनी ने हंगरी को 2-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की है। इसी के साथ ही फुटबॉल फैंस का फीवर भी हाई हो गया है। मैच में जमाल मुसियाला और इल्के गुंडोगन ने शानदार एक-एक गोल कर टीम को मैच में बढ़त दिलाते हुए जीत दिलाई।

जमाल मुसियाला और इल्के गुंडोगन का करिश्मा
जर्मनी और हंगरी के मुकाबले में रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था। यूरो कप का यह फुटबॉल मैच जर्मनी के दो खिलाड़ियों के नाम रहा जिन्होंने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। टीम के जमाल मुसियाला और इल्के गंडोगन ने के गोल की मदद से जर्मनी नॉकआउट दौर में प्रवेश करने में सफल रहा। दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-एक गोल कर हंगरी को पस्त कर दिया। अंतिम दौर तक हंगरी के प्लेयर गोल दागने की कोशिश कर रहे लेकिन जर्मनी की कड़ी रणनीति के चलते सफल नहीं हो सके। जर्मनी ने यूरो कप 2024 के अंतिम 16 में क्वालिफाई कर लिया है। 

पढे़ं यूरो 2024: फ्रांस के कप्तान किलियन म्बाप्पे की नाक टूटी, फिर भी ऑस्ट्रिया को 1-0 से हराया

22वें और 67वें मिनट में जर्मनी ने दागे गोल
जर्मनी ने हंगरी के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए बढ़त बना ली थी। जमाल मुसियाला ने मैच में 22वें मिनट पर पर हंगरी के खिलाफ गोल दाग कर अपनी टीम का मनोबल बढ़ा दिया था। इसके बाद हंगरी की टीम लगातार जर्मनी पर हमले करने का प्रय़ास कर रही थी लेकिन 67वें मिनट में कप्तान गुंडोगन ने एक और गोल दाग कर उसके हौसले पस्त कर दिए।