4-20 फरवरी के बीच आयोजित बीजिंग विंटर ओलंपिक ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) से जुड़े विवादों में एक नया अध्याय शामिल हो गया है। इस आयोजन को राजनीति से दूर रखने का वादा चीन निभाने में नाकाम रहा है। इस आयोजन का एक मशालची(torchbearer) उस सैन्य अधिकारी को भी बनाया गया, जो गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में बुरी तरह घायल हुआ था।