- Home
- Sports
- Other Sports
- Lionel Messi की वाइफ खूबसूरती में हिरोइनों को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ और प्रोफेशन जान चौंक जाएंगे!
Lionel Messi की वाइफ खूबसूरती में हिरोइनों को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ और प्रोफेशन जान चौंक जाएंगे!
Lionel Messi Wife's: लियोनेल मेस्सी इस समय भारत के दौरे पर आई हैं। दिसंबर की ठंड के बावजूद फैंस उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में जमा हो गए। मेस्सी ने साल 2017 में शादी की थी। उन्होंने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड को जीवनसाथी बनाया।

लियोनेल मेस्सी का भारत दौरा
अर्जेटिना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी 3 दिनों के लिए भारत दौरे पर आए हैं। 13 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर जब उनकी फ्लाइट लैंड हुई, तब उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में फैंस जमा हुए। सॉल्ट लेक स्टेडियम में भी 5 मिनट के लिए एंट्री ली, जिसके बाद फैंस का जोश हाई हो गया।
पर्सनल लाइफ में मेस्सी के चर्चे
बता दें, कि लियोनेल मेस्सी को दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर माना जाता है। एक ओर जहां वो अपने खेल से दुनिया में जलवा बिखेर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी चाइल्डवुड गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोकुजा के प्यार में पागल हैं। उन्होंने साल 2017 में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई।
मेस्सी की पत्नी हैं काफी इंटेलिजेंट
मेस्सी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि "मेरी पत्नी, एंटोनेला में बहुत सारी अच्छी क्वालिटी है। मैं सच में उनकी तारीफ करता हूं, कि वो रोजमर्रा की जिंदगी को कैसे संभालती है, वह हमेशा अच्छे मूड में रहती हैं। वह समस्याओं को अच्छे तरीके से हैंडल करती हैं। वह बहुत इंटेलीजेंट हैं। जिंदगी के सभी पहलुओं में बेस्ट हैं।"
मेस्सी को हमेशा सपोर्ट करती हैं एंटोनेला
एंटोनेला रोकुजो अपने पति मेस्सी को हमेशा सपोर्ट करती हैं। यह पेश से एक मॉडल हैं, लेकिन मेस्सी के प्रति कभी पीछे नहीं हटती हैं। फुटबॉल मैच के दौरान भी चियर करते हुए देखा गया है। 13 दिसंबर, 2022 को जब मेस्सी और अर्जेंटीना की नेशनल फुटबॉल टीम के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था और सेलिब्रेट किया।
मेस्सी के लिए एंटोनेला ने पढ़ाई छोड़ी
वैनिटी फेयर एस्पाना के मुताबिक, एंटोनेला ने अर्जेंटीना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है। उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ रोसारियो से ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में बैचलर की डिग्री प्राप्त की है। डेंस्ट्रिस्ट में ग्रैजुएट भी कर रखी है। हालांकि, खबरों के अनुसार, वो मेस्सी के करीब जाना चाहती थी, इसलिए पढ़ाई छोड़ दी थी।
मेस्सी की पत्नी की नेटवर्थ कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनेल मेस्सी की वाइड एंटोनेला रोकुजा की कुल नेटवर्थ 165 करोड़ रुपए यानी करीब 20 मिलियन डॉलर है। वो फिटनेस ब्रांड के लिए भी मॉडलिंग करती हैं। इससे उन्हें काफी रकम मिलते हैं। उनकी कमाई का यह एक बहुत बड़ा स्रोत है।