बिहार की राजनीति में लालू परिवार के दोनों बेटों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव का डांस वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने उन्हें ‘नचनिया’ कह दिया। इससे पहले भी तेज प्रताप कई बार छोटे भाई पर राजनीतिक हमले कर चुके हैं।
बिहार की सियासत में लालू परिवार के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को ‘नचनिया’ कहकर राजनीतिक बयानबाजी को और तीखा कर दिया है। यह टिप्पणी पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव के डांस के बाद सामने आई, जहां तेजस्वी ने युवाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए।
मरीन ड्राइव का वायरल डांस और तेज प्रताप का जवाब
मंगलवार की रात मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने एक लोकल यूट्यूबर के साथ डांस किया था, युवाओं के साथ चाय पी और मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। उनके इस डांस को उनकी बहन रोहिणी ने भी खूब सराहा। लेकिन तेज प्रताप ने इस पर कहा, “वो नाचते हैं तो लोग नचनिया ही कहेंगे न... तो नाचते रहें, नाचते-नाचते चुनाव जीत जाएं, मेरी शुभकामनाएं हैं।”
तेज प्रताप का भड़का तेवर
राजद से निकाले जाने के बाद यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर कोई बयान दिया हो। हाल ही में जहानाबाद में एक सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा था, "जो किसी का अपना नहीं रहा, वह जनता के लिए क्या करेगा?" इसके अलावा, तेज प्रताप ने एक मीडिया इंटरव्यू में साफ़ किया कि उन्हें अब तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की उतनी चाहत नहीं है जितनी पहले थी। उन्होंने कहा, "समय आने पर पता चल जाएगा कि सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन होगा। जो युवाओं को रोज़गार देगा, वही मुख्यमंत्री बनेगा।"
