सार
पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जदयू नेता सौरभ कुमार शादी समारोह से लौट रहे थे तभी बाइकसवार चार बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया।
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बवाल मच गया है। यहां बाइक सवार हमलावरों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। जदयू नेता सौरभ कुमार एक शादी समारोह से अपने साथी के साथ लौट रहे थे इस दौरान रास्ते बाइकसवार चार बदमाशों ने उनको दो गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई। उनके साथी को भी गोली लगी है जो कि गंभीर है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जदयू के युवा सक्रिय नेता थे सौरभ
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के युवा नेता सौरभ कुमार की गिनती पार्टी के सक्रिय सदस्यों में रहती थी। बुधवार शाम को वह अपने साथी मुनमुन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। समारोह से लौटते वक्त पुनपुन इलाके में बाइक सवार चार लोगों ने सौरभ के सिर में दो गोलियां दाग दीं। सौरभ के साथी को भी तीन गोलियां लगीं। घायल हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां सौरभ की मौत हो गई
पढ़ें बिहार में जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, एक शिक्षक और दूसरा था इंजीनियर
आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा पीड़ितों से मिलीं
सरेआम जेडीयू नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। देर रात पटना पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की। हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती भी पुनपुन पहुंचीं और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही।
कल होना हो मतदान
बिहार में दूसरे चरण का मतदान कल है। इससे पहले जदयू नेता की हत्या से राजनीतिक माहौल भी काफी गर्म हो गया है। हत्यारे कौन थे, मामला पुरानी रंजिश का है या फिर राजनीति से प्रेरित घटना तो नहीं इन सभी एंगल पर पुलिस की विशेष टीम जांच कर रही है। बाइक सावर चारों हमलावरों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही आसपास सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस तलाश रही है।