बिहार में 19 नवंबर को NDA की बैठकों के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और नई सरकार का दावा पेश करेंगे। 20 नवंबर को गांधी मैदान में वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बिहार की राजनीति आज निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की भारी जीत के बाद आज 19 नवंबर को पूरे राज्य की सत्ता का नया खाका तय होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे, जिसके बाद वर्तमान सरकार औपचारिक रूप से भंग हो जाएगी और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच जाएगी। 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित है, जहां नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
NDA की आज तीन बड़ी बैठकें
पटना राजनीतिक हलचल से पूरी तरह गरम है। आज एनडीए के विभिन्न घटक दलों की तीन महत्वपूर्ण बैठकें होंगी, जिनमें नई सरकार का स्वरूप और नेतृत्व तय किया जाएगा। सबसे पहले वीरचंद्र पटेल पथ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें पार्टी के 89 नवनिर्वाचित विधायक, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य (डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश), अर्जुन राम मेघवाल (केंद्रीय मंत्री) और साध्वी निरंजन ज्योति (केंद्रीय मंत्री) के अलावा कई और नेता मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में विधायक दल के नेता, यानी बीजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्री का नाम तय होना है। साथ ही मंत्रिमंडल में पार्टी के कोटे, विभागों के वितरण और विधानसभा अध्यक्ष पद पर चर्चा होगी। कुल मिलाकर, बीजेपी आज अपनी पूरी टीम को अंतिम रूप दे देगी।
बीजेपी की बैठक के बाद एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में जदयू के 85 विधायक, नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी आदि शामील रहेंगे। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला होगा, नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना जाना। इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान जदयू किन चेहरों को शामिल करेगा, इस पर भी चर्चा होगी। बैठक के बाद जदयू पूरी तरह NDA के संयुक्त विधायक दल की बैठक के लिए तैयार रहेगी।
दोनों बैठकों के बाद NDA की संयुक्त विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में एनडीए के सभी 202 विधायक एक साथ बैठेंगे। इसमें शामिल होंगे, चिराग पासवान (LJP-R), उपेंद्र कुशवाहा (RLM), संतोष सुमन (HAM), सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और अन्य विधायक। इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद वे औपचारिक रूप से दोबारा सरकार बनाने के दावेदार बन जाएंगे। इसके साथ ही एनडीए अपनी नई सरकार के ढांचे को भी आज ही अंतिम रूप दे देगी।
अमित शाह आज पटना पहुँचेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पटना आएंगे। वे सीधे मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। उनकी मौजूदगी तीन वजहों से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पहला, डिप्टी सीएम पद पर अंतिम फैसला, दूसरा स्पीकर के नाम पर मुहर और तीसरा मंत्रिमंडल में विभागों के वितरण पर सहमति। इसलिए आज की राजनीतिक तस्वीर में अमित शाह की भूमिका बेहद निर्णायक रहेगी।
नीतीश देंगे इस्तीफा, नई सरकार का दावा करेंगे
एनडीए के संयुक्त विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार औपचारिक तौर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद वे नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 17 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में पहले ही निर्णय लिया गया था कि 19 नवंबर को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। आज यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कल होगा शपथ ग्रहण: गांधी मैदान में भव्य मंच
20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, जो एक ऐतिहासिक क्षण होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक सहित कई और लोगों के भी इस कार्यक्रम में शामील होने की संभावना है। गांधी मैदान को 20 नवंबर तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि शपथ समारोह की तैयारियां बिना किसी बाधा के चल सकें।
