Samrat Chaudhary Action :बिहार में अब पटना से लेकर मोकामा तक माफिया राज खत्म होगा। बिहार में UP की तर्ज पर अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने माफिया नेटवर्क को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है।

अब बिहार में भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह अपराध के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू हो गया है। योगी आदित्यानाथ का बुलोजर पेटर्न अपनाते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसके सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने राज्य के माफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन की तैयारी कर ली है।

सरकार ने बनाई 1200 से 1300 अपराधियों की लिस्ट

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी टो टूक कहा -बिहार में अपराध और अराजकता के प्रति सरकार की नीति एकदम स्पष्ट है, जीरो टॉलरेंस। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, सोशल मीडिया पर अभद्रता और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सुशासन को और मजबूत बनाना ही हमारा संकल्प है और इसी दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार और पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए राज्य के करीब 1200 से 1300 अपराधियों की लिस्ट बना ली है, जिन पर बारी बारी से एक्शन होगा। सभी की संपत्ति जब्त होंगी।

पटना से लेकर मोकामा तक माफिया राज होगा खत्म

बता दें कि गृह मंत्रालय के आदे के बाद बिहार पुलिस ने भी अपराध पर लगाम लगाने के लिए पटना समेत सभी जिलों में अभियान शुरू कर दिया है। वहीं सभी जिलों में भू-माफिया राज खत्म करने के लिए सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम शुरू हो गई है। जिन लोगों ने अवैध जमीन पर इमारत ना रखी है या सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, उन पर अब बुलडोजर चलने के लिे तैयार है।

एंटी-रोमियो स्क्वॉड भी हुई एक्टिव

वहीं महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड को एक्टिव कर दिया गया है। सरकार के आदेश के बाद सभी स्कूल और कॉलेजों के बाहर महिला सुरक्षा बल की विशेष तैनाती भी होने लगी है। इतना ही नहीं महिला पुलिस की टीमें स्कूल की छुट्टी के समय और भीड़भाड़ इलाकों में गश्त देना शुरू कर दिया है।

Scroll to load tweet…