Rahul Gandhi Sasaram rally: सासाराम पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि SIR) के ज़रिए 'चुनाव चुराने' की साजिश चल रही है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा। यह संविधान बचाने की लड़ाई है। हमने दिखाया है कि वोट चोरी कैसे होती है। 

Sasaram News: बिहार में मतदाना अधिकार यात्रा के दौरान रविवार को बिहार के सासाराम पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुआ कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के ज़रिए 'चुनाव चुराने' की साजिश चल रही है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत से पहले आयोजित एक सभा में यह भी दावा किया कि अब सबको पता चल गया है कि देश भर में 'वोट चुराए जा रहे हैं'। राहुल गांधी ने कहा कि हमने दिखाया कि चोरी कैसे होती है। उन्होंने कहा कि एनडीए अरबपतियों के साथ मिलकर सरकार चलाती है। आपका वोट चुराया जाता है।

संविधान को मिटाने की हो रही कोशिश

राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने फिर से महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या में हुई वृद्धि का ज़िक्र किया और दावा किया कि सभी नए मतदाताओं ने BJP को वोट दिया।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- Motihari Viral Video: मुखिया का जन्माष्टमी पर अश्लील डांस करते वीडियो वायरल

'SIR के ज़रिए वोट चुरा रहे हैं'

राहुल गांधी ने कहा कि इसके बाद बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट की मतदाता सूची के बारे में जानकारी जुटाई गई। उन्होंने दावा किया कि SIR के ज़रिए मतदाता सूची में नाम जोड़कर और हटाकर "चुनाव चुराने" की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस साज़िश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा, "जहां भी वोट चोरी होगी, हम इस चोरी को पकड़ेंगे और जनता को बताएंगे।" राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबाव में आकर जाति जनगणना कराने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह जगज़ाहिर है कि वह असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- ‘मतदाता अधिकार यात्रा से पहले लालू का ऐलान- लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे’

मल्लिकार्जुन खड़गे और लालू प्रसाद यादव अन्य नेता हुए शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी और महागठबंधन के कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए। यात्रा में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SAIR) का मुद्दा भी उठाया जाएगा। इस यात्रा में 16 दिनों में 20 से अधिक जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।