सार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक तीन साल की बच्ची की मौत शराब पीने से हो गई। वह दादी की बोतल को पानी समझकर पी गई। पहले तो उसे नशा चढ़ा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हैरान करने वाली खबर है। मामला एक तीन साल की बच्ची से जुड़ा हुआ है। जो कि अपनी दादी की शराब को पानी समझकर पी गई। शराब पीते ही मासूम की तबीयत बिगड़ गए, तुरंत उसे परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खेल-खेल में 3 साल की बच्ची पी गए दादी की शराब
दरअसल, यह दुखद घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। जहां बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में बैकुंठपुर गांव के निवासी राम सेवक की तीन साल की बेटी सरिता अपने घर में खेल रही थी। इस दौरान उसे प्यार लगी और वो खेलते-खेलते अपनी दादी के कमरे में जा पहुंची। जहां टेबल पर दादी की रखी शराब की बोतल को अनजाने में पानी समझकर पी गई। कुछ देर बाद उसे नशा चढ़ने लगा। वह हिलती-डुलते अपनी मां के पास पहुंची और कहने लगी मम्मी सब हिलता हुआ दिख रहा है, गर्मी भी लग रही है, मुझे नहला दो। फिर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।
मासूम को शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि मौत हो गई
बेहोश पड़ी बच्ची को जब मां ने उठाया तो उसके मुंह से शराब की बधबू आ रही थी। फिर क्या था मां समझ गया कि क्या हुआ है। वह दौड़कर अपनी सास के कमरे में गई। तो वहां देखा शराब की बोतल पास में खाली पड़ी थी। जिसके बाद बच्ची को लेकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। हालात सीरियस होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को अंबिकापुर अस्पताल रेफर कर करने को कहा। किसी तरह परिवार ने मासूम को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। लेकिन उसके इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ। आखिर में उसकी सांसे टूट गईं। इस घटना के बाद बच्ची की दादी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में डूबने से मां-बेटे की मौत, मरने के बाद भी मासूम को चिपकाए रही वो