सार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में छठी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। पुलिस की शुरूआती जांच में आया है कि बच्ची ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक छठवीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। पुलिस की शुरूआती जांच में आया है कि बच्ची ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ाई में बेहद होशियार थी बच्ची
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा की पहचान अर्चिशा सिन्हा के रूप में हुई है। जो कि 6वीं क्लास में पढ़ती थी। वह पढ़ाई में बेहद होशियार थी, लेकिन उसके स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल उसे प्रताड़ित करते थे। टीचर ने उसे भरी क्लास में किसी बात को लेकर अपनानित किया था। जब उसने यह शिकायत प्रिंसिपल से की तो उसने कोई कदम नहीं उठाया।
सुसाइड नोट में प्रिंसिपल जीवा और शिक्षिका मर्सी का नाम
छात्रा ने अपने मोबाइल में सुसाइड नोट में मरने की वजह लिखी है। छात्रा ने लिखा- 6 फरवरी को कक्षा में सिस्टर मर्सी ने उसका व उसके 2 दोस्तों का आई कार्ड छीन लिया था। वहीं उसे दोस्तों ने बताया कि सिस्टर मर्सी अब उसे प्रिंसिपल के पास ले जाएंगीं तथा उसके पैरेंट्स को बुलाएंगीं। इस वजह से वो टेंशन में आ गई थी। छात्रा के सुसाइड नोट में प्रिंसिपल, जीवा और शिक्षिका मर्सी का नाम लिखा है।