सार
छत्तीसगढ़ के एक मंदिर में एक भालू द्वारा शिवलिंग को गले लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। भालू की भक्ति देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है।
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, जानवर भी भगवान के प्रति भक्ति दिखाते हैं, ऐसे कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही शनि शिंगणापुर के मंदिर में एक बिल्ली भगवान की मूर्ति के चारों ओर इंसानों की तरह परिक्रमा करती हुई एक वीडियो वायरल हुआ था। उसी तरह अब एक भालू का मंदिर में शिवलिंग को भक्तिभाव से गले लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भालू की भक्ति पर आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के बागबाहरा के चंडी माता मंदिर में यह अनोखा दृश्य कैमरे में कैद हुआ है। शिवलिंग को दोनों हाथों से कसकर गले लगाकर, लिंग पर सिर रखकर भालू आराम से साँस ले रहा है, यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं और कमेंट्स में हर हर महादेव, जय पशुपतिनाथ लिख रहे हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के शिवलिंग जैसा ही यह शिवलिंग दिखाई दे रहा है। इस शिवलिंग पर चढ़कर भालू ने फिर अपने दोनों हाथों से शिवलिंग को कसकर गले लगा लिया। वीडियो देखकर लोगों ने कमेंट किया कि यह भालू अपने तरीके से महादेव की आराधना कर रहा है। भालू ने खुशी से संवाद करके शिवलिंग पर प्रेम अर्पित किया है। इस अनपेक्षित और अनोखे पल को कई लोगों ने दैवीय संबंध का प्रतीक माना है।
इस धरती पर मौजूद पत्थर, काँटे, फूल, फल, यानी सभी चीज़ों में भगवान हैं, ऐसा हिंदू पुराण कहते हैं। इसी तरह यहाँ भालू की भक्ति शिवभक्तों की प्रशंसा का पात्र बनी है। एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि भालू पशुपतिनाथ से आशीर्वाद लेने आया है। एक लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट करके बताएँ।