Bilaspur Train Accindent : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मगंलवार दोपहर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने सामने टकरा गईं। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।  

Chhattisgarh Train Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मगंलवार दोपहर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी एक दूसरे से आमने-सामने टकरा गईं। एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने सभी मृतकों की 4 डेडबॉडी निकाल ली है। कई यात्रियों को सुरक्षित भी निकाला गया है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल रेलवे अधिकारी और पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं

बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान में हुआ हादसा

दरअसल, यह भीषण हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जिन्होंने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। कई यात्रियों को सुरक्षित भी निकाला है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को भी जायजा लेने के लिए मौके पर भेजा है।

कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को किया रद्द

बता दें कि यह हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी से टकराते ही कोरबा पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके कारण कई यात्री घायल हुए हं। फिलहाल डब्बे से एक बच्चे के शव को केबिन से बाहर निकाला गाय है। बिलासपुर जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। पूरे रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है।

टक्कर के बाद 15 फीट उछली ट्रेन

हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा आप फोटो और वीडियो देखकर लगा सकते हैं। कैसे टक्कर होने के बाद कोरबा पैसेंजर ट्रेन का पहला कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़। ऐसा प्रतीत होता है कि टक्कर के बाद ट्रेन कम से कम 15 फीट उछली होगी और मालगाड़ी के ऊपर रखा गई। यात्रियों को सीढ़ी के जरिए नीचे उतारा जा रहा है।

Scroll to load tweet…