सार
chhattisgarh BJP Candidate List 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम है। इसमें पाटन सीट से सांसद विजय बघेल को उतारा गया है।
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को पहली लिस्ट में 21 नामों का ऐलान किया गया। पाटन सीट से बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके रिश्तेदार विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में इस सीट से सीएम बघेल विधायक हैं।
हारी हुई सीटों का इस वजह से बीजेपी ने किया ऐलान
दरअसल, बीजेपी ने जिन 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान किया है, यह वह सीटें हैं जिन्हें बीजेपी को साल 2018 में हार का सामना करना पड़ा था। इसिलए बीजेपी ने सबसे पहले इन सीटों का मंथन किया और इनके उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया। ताकि समय से पहले प्रत्याशी इन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा समय देकर फोकस कर सकें।
बीजेपी ने इन 21 उम्मीदवारों का नाम किया फाइनल
पाटन से भूपेश बघेल के खिलाफ विजय सिंह बघेल चुनाव लड़ेंगे, प्रेम नगर से फूलन सिंह, मरावी भट्ट गांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोरथे, रामानुजगंज से राम विचार नेताम, लूंद्रा प्रबोज भिंज खरसिया से महेश साहू, धरमजयगढ़ से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अल्का चंद्राकर, अभनपुर से इन्द्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, डौंडी लोहारा से देवलाल ठाकुर, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहल्ला मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आसाराम नेताम, बस्तर से मनी राम कश्यप को मैदान में उतारा है।
जानिए छत्तसीगढ़ की 21 सीटों की डिटेल