सार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हो गई है। जिसमें सेना के जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। इसी के साथ भारी संख्या में गोला बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित पेपदा कोरमा के जंगलों नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया। ऐसे में सेना के जवानों ने नक्सलियोंं के ठिकानों को भी तोड़ गिराया है।

नक्सलियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़

पता चला है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र के पेपदा कोरमा के जंगलों में सुबह.सुबह नक्सलियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। चूकि जवान काफी संख्या में थे। इस कारण नक्सलियों को भागना पड़ा, जिसके बाद सेना के जवानों ने नक्सलियों के कैंपों को भी तोड़ गिराया।

विस्फोटक सामग्री भी बरामद

दरअसल सूचना मिलने पर एसटीएफ और कोबरा के जवान सर्चिंग अभियान के तहत निकले तो नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। कुछ देर तो जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। लेकिन इसके बाद वे जान का खतरा भांपकर वे भाग गए। ऐसे में नक्सलियों के ठिकानों को तोड़कर वहां से भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।