सार

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। बता दें कि बीजेपी अपने सभी 90 सोटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

 

रायपुर. 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इस सूची में चार प्रत्याशियों के नाम हैं, जिन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी अपने सभी 90 सोटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

आखिरी लिस्ट में इन चार नेताओं को दिया टिकट

दरअसल, बीजेपी की इस अंतिम सूची में अंबिकापुर से राजेश अग्र‍वाल को टिकट दिया गया है। बेलतरा से सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कसडोल से धनीराम धीवर को मैदान में उतारा है। तो बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि बीजेपी सभी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, लेकिन कई नेता टिकट कटने से बागवती तेवर पर उतर आए हैं।

इन चार नेताओं को दिया टिकट

अंबिकापुर – राजेश अग्रवाल

बेलतरा – सुशांत शुक्ला

कसडोल – धनीराम धीवर

बेमेतरा – दीपेश साहू

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान

बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। जिसमें पहले पेज की वोटिंग 7 नवंबर को डाली जाएंगी। इस दिन 20 सीटों पर मतदान होगा। वहीं बची 70 सीट जो कि संवेदनशील इलाके माने जाते हैं उन पर 17 नवंबर को मतदान होगा।